गुलाबगंज। ग्राम पंचायत गुलाबगंज के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र पर मंगलवार को एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे गाँव कि कृषक महिलाओं ने भाग लिया।
गुलाबगंज ग्राम पंचायत सरपंच निरमा देवी मेघवाल ने इस दौरान महिला कृषकों को खेती में नई तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमें खेती में रासायनिक खाद की जगह जैविक एवं देशी खाद का उपयोग करना चाहिए।
खेती के साथ ही पशुपालन, मधुमक्खी पालन आदि पर भी काम करने की जरूरत हैं। कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक द्वारा सरकार की कई योजना के बारे मे बताया गया जैसे- जैविक खाद, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना आदि के बारे में भी जानकारी गई।
वही विभिन्न प्रकार की अनुदान वाली योजना भी बताई जिसमें पाईप लाईन,कृषि यंत्र,खेत तलाई, ड्रिप फव्वारा, जल हौद,पौध संरक्षण की जानकारी दी गई।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधी प्रभाराम मेघवाल,ग्राम पंचायत के वार्ड पंच – भंवरसिंह देवडा,गोपाल राम मेघवाल,नैनमल रावल,भरत सिंह बीका,नटवर सिंह देवडा,रोजगार सहायक कालूराम,पंचायत सहायक वणाराम चौधरी,देवीसिंह चौहान,पाबुराम गरासिया व कृषि पर्यवेक्षक हिरालाल मीणा, कमलेश कुमार रेगर पोसितरा एवं ग्राम वासी गुलाबगंज व मालगाँव के लोगों ने भाग लिया
प्रशिक्षण में गांव की महिलाओं को लॉटरी के माध्यम से 3 महिलाओं को टिफिन ईनाम के रूप में दिया गया। इस दौरान सभी ने यूरिया,डीएपी,रासायनिक खाद मुक्त गांव बनाने का निर्णय लिया गया।