सिरोही। अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवा मंडल को जिले में उत्कृष्ट युवा मंडल के पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है जिसकी राशि ₹25000 हैं।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला युवा अधिकारी कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र सिरोही ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से जिले में उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार योजना के लिए 30 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं ।
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण, खेल, कौशल विकास , पौधारोपण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण जागरूकता, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,राष्ट्रीय एकता, स्वस्थ एवं श्रमदान आदि कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवा मंडल को जिले में उत्कृष्ट युवा मंडल के पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है जिसकी राशि ₹25000 हैं। जिन युवा मंडल को गत वर्ष में पुरस्कार दिया जा चुका है वह इस वर्ष आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
केवल वही युवा मंडल आवेदन के पात्र होंगे जो फर्म एवं सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत हैं और जिला नेहरू युवा केंद्र से संबंध है । आवेदक युवा मंडलों की ऑडिट रिपोर्ट अनिवार्य होगी। नेहरू केंद्र सिरोही से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं एवं पुरस्कार के विषय में अधिक जानकारी नेहरू युवा केंद्र संगठन की वेबसाइट पर उपलब्ध है।