नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने करीब आधे घंटे के संबोधन में दो बड़े संदेश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 18 वर्ष से ऊपर के सभी देशवासियों को केंद्र सरकार द्वारा मुफ़्त वैक्सीन देने की घोषणा करके जनता को बड़ी राहत और कोरोना से लड़ने की एक नई ताक़त दी है।
भारत में वैक्सीन को लेकर एक सुनियोजित तरीक़े से अफ़वाह और आशंकाओं को फैलाने के प्रयासों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पूरी तरह ख़ारिज करते हुए, देशवासियों का टीकाकरण अभियान के प्रति भरोसा बढ़ाया है।
गांवों का संगी न्यूज भी सभी देशवासियों से यह आग्रह करता है कि वे किसी बहकावे में न आयें और पूरे भरोसे और विश्वास के साथ कोरोना की वैक्सीन को ज़रूर लगवायें। वैक्सीन ही कोरोना के ख़िलाफ़ वह मज़बूत कवच है जिसे अपना कर हम इस महामारी को हराने में सफल होंगे।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग़रीबों के लिए भी एक बड़ा कल्याणकारी निर्णय लेते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली यानि नवंबर माह तक बढ़ा दिया है। इसके अंतर्गत देश के 80 करोड़ ग़रीबों को तय मात्रा में मुफ़्त अनाज मिलता रहेगा। इस कोरोना संकट के दौरान भी केंद्र सरकार गरीब कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है।