मंडार। कल राजस्थान गुजरात की सरहद पर बसे जुजापुरा-माटासन गांव में दो खतरनाक बदमाशों को पकड़ने में कामयाब हुए मंडार पुलिस थाने के बहादुर कांस्टेबलो का आज मंडार के जागरूक नागरिकों द्वारा होली चौक मंडार बस स्टैंड पर भव्य स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि कल पुलिस की नाकेबंदी तोड़कर भागे दो बदमाशों का मंडार पुलिस ने पीछा किया था।जिसमें बदमाशों द्वारा फायरिंग भी की गई थी।
मंडार पुलिस थाने के बहादुर कांस्टेबलों ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए जुजापुरा-माटासन के बहादुर ग्रामीणों की मदद से दोनों बदमाशों को धर दबोचा था। इस दौरान हुई फायरिंग में एक किसान वीना राम कोली को गोली भी लगी थी जिसका ईलाज जारी हैं। अपनी जान की परवाह किए बगैर बदमाशों के पीछे लगातार भागने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों खूंखार बदमाशों को पकड़ने वाले मंडार पुलिस के जवान रणजीत सिंह, पवन कुमार, भजनलाल, राजाराम का ग्रामीणों द्वारा आज स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने उनके हौंसले, जज्बे को सलाम भी किया।
इस दौरान कार्यक्रम में मंडार पुलिस थानाधिकारी कमलेश गहलोत का सबसे पहले ग्रामीणों ने फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद बहादुर कांस्टेबल राजाराम, पवन कुमार, भजनलाल एवं रणजीत सिंह का भी फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आए हैड कांस्टेबल घेवरचंद, कांस्टेबल रमेश कुमार का भी फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। बहादुर कांस्टेबलों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।
थानाधिकारी कमलेश गहलोत के हाथों मोमेंटो प्रदान किए गए। आज शाम करीब छह बजे आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन होली चौक मंडार में सामाजिक कार्यकर्ता हितेश जैन, मफतलाल बुनकर, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एवं सर्व धर्म सेवा समिति की ओर से किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन हितेश जैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में माँ सेवा ट्रस्ट के प्रवीण भाई शाह जेतावाड़ा, मफतलाल बुनकर, हितेश जैन, शहजाद भाटी, गोविन्द राव, दिनेश रावल, देवाराम रावल, अमराराम बुनकर, हैदरखान मेहर, शकूर भाई पामेरा, अश्कर खान, रमेश कुमार, अशरफ भाटी, अमृत सैन, शैलेश अग्रवाल, मुकेश कुमार, आरिफ खान, आसूराम लूणिया, जयंतिलाल, परेश पंचाल, दिनेश सुथार, नीलेश मेघवाल, रावताराम प्रजापत, मफाराम माली, इलियास खान, दीपक भाई माली, याकूब खान सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।