रेवदर। किसी भी ग्राम पंचायत में वार्ड पंच की सकारात्मक सक्रिय भूमिका से वह ग्राम पंचायत एक आदर्श ग्राम पंचायत बन सकती हैं। आज रेवदर में आयोजित वार्ड पंच प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह बात अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल एवं सहायक विकास अधिकारी हीराराम भाट द्वारा कही गई। इस दौरान जेटीए जवाहर सिंह चौधरी ने मनरेगा की विस्तृत जानकारी वार्ड पंचों को प्रदान की। वार्ड पंच यदि अपने दायित्वों और अधिकारों का जनहित में सही उपयोग कर ले तो, निःसंदेह किसी भी ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनने से कोई नहीं रोक सकता। रेवदर में आयोजित वार्ड पंच प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति रेवदर हीराराम भाट ने यह बात वार्ड पंचों को ट्रेनिंग के दौरान कही। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र रेवदर में आज आस पास की 13 ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत के वार्डपंचों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रेवदर पंचायत समिति कर रही हैं। इंदिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान राजस्थान जयपुर द्वारा राजस्थान पंचायतीराज आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2020-21 के प्रशिक्षण कैलेंडर अनुसार पंचायत समिति रेवदर द्वारा सभी 39 ग्राम पंचायतों के वार्डपंचों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा हैं।
आज आयोजित वार्ड पंचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति रेवदर शंकरलाल मेघवाल,सहायक विकास अधिकारी हीराराम भाट,सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति रेवदर भरतसिंह वाघेला ने आए सभी वार्ड पंचों को उनके अधिकार, कर्त्तव्यो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कैसे वार्ड पंच ग्राम विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। कार्यक्रम में बताया गया कि वार्ड पंच ग्राम विकास की मुख्य धुरी है, वह अपनी सक्रिय भूमिका से गांव के विकास में चार चांद लगा सकता हैं। वार्ड पंच की सक्रिय भूमिका से ग्राम पंचायत एक आदर्श ग्राम पंचायत बन सकती हैं। इस दौरान जेटीए जवाहर सिंह चौधरी ने मनरेगा की विस्तृत जानकारी वार्ड पंचों को प्रदान की। इस दौरान कार्यक्रम में रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी,ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश कुमार देवासी,रोजगार सहायक रणजीत सिंह, कनिष्ठ सहायक कानाराम, गोविन्दलाल, नागजीराम, विक्रम आदि का सहयोग रहा।
बैठक भत्ता बढ़ाने हेतु वार्ड पंचों ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
आज आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वार्ड सदस्यों ने ग्राम पंचायत में होने वाली पाक्षिक बैठक के भत्ते को बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल,सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति रेवदर हीराराम भाट, भरत सिंह वाघेला को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में मांग रखी कि आज के वर्तमान समय में वार्ड पंच के बैठक भत्ते को भी बढ़ाने की आवश्यकता हैं। क्योंकि वार्ड पंच ग्राम पंचायत के विकास कार्यो में प्रत्यक्ष रूप से भागीदार रहता हैं। इस दौरान उपसरपंच जीरावल मगसिंह चौहान, कंचन रावल जीरावल, गणेश, हकम कंवर, गवरी देवी, वगताराम वासन, उगम, नारायण, चुनाराम, रमिला सहित कई वार्ड पंच मौजूद थे।