मंडार। रिपोर्ट दर्ज करने के मात्र दो दिन में ही मंडार पुलिस ने टैंकर बरामद कर किया दो मुल्जिमान को गिरफ्तार। गौरतलब है कि देवाराम रावल का पानी का टैंकर मंडार-दानपुरा रोड से 25 जून 2021 की रात को चोरी हो गया था।
इस संबंध में देवाराम द्वारा काफ़ी खोजबीन की गई मगर टैंकर का पता नहीं चला। इस पर देवाराम रावल द्वारा 6 जुलाई 2021 को इस टैंकर चोरी की मंडार पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
जिस पर मंडार थानाधिकारी अशोक सिंह एवं उनकी टीम द्वारा मात्र दो दिन में ही तकनीकी सहयोग एवं मुखबिरी आदि द्वारा ट्रेस आउट कर पानी के टैंकर सहित एक मुल्जिमान हीराराम पुत्र होतिराम रेबारी, निवासी मोरवड़ा को भीनमाल, जिला जालौर से गिरफ्तार किया गया।
वही घटना में शरीक दूसरे मुल्जिमान रतनाराम पुत्र दानाराम रेबारी, निवासी मोरवड़ा को भी मोरवड़ा से गिरफ्तार किया गया। इस घटना की त्वरित कार्रवाई से मंडार क्षेत्र के ग्रामीणों में मंडार थानेदार एवं पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा हैं।