भटाणा। कस्बे के समीपवर्ती ग्राम भैरुगढ़ में पुरीदेवी स्वर्गीय बाबूलाल कोली के खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन में कोई फॉल्ट हो जाने से उसमें से चिंगारी निकली जिसके कारण, उसके खेत में खड़ी गेंहू की फसल जल कर राख हो गई।
इस किसान विधवा पूरी देवी कोली ने बताया की मेरे खेत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से आधे से ज्यादा खेत में खड़ी गेंहू की फसल जल कर राख हो गई हैं।। विधवा ने बताया की मेरे खेत के ऊपर से लाइन के पास से पोल के फॉल्ट होने के कारण आग लग गई और खेत की फसल जलकर राख हो गईं। अपने खेत में फसल के जल जाने से यह विधवा रोती बिलखती रही। उसके सामने ही देखते-देखते खड़ी फसल तबाह हो गईं।
आज विद्युत विभाग की लापरवाही विधवा को पड़ी भारी, बड़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों के अनुसार इस विधवा के खेत में करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ हैं।