रेवदर। विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को एसडीबीएफएस प्रोजेक्ट के तहत, ममता इंस्टिट्यूट मदर एंड चाइल्ड, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रथ यात्रा को उपखंड अधिकारी रामजी भाई कलबी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ममता संस्था से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि यह रथ यात्रा ब्लॉक रेवदर व सिरोही के विभिन्न गांव की गलियां व मोहल्ले में जाकर बच्चों को स्तनपान करवाने के लिए जागरूकता का काम करेगा। इस रथ यात्रा से पहले ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में विश्व स्तनपान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी रामजी भाई कलबी ने बताया कि बच्चे को जन्म के 1 घंटे के अंदर मां का पहला पीला गाढ़ा दूध-खीस शिशु को अवश्य पिलाएं।
जिससे शिशु में बीमारियां से लड़ने की क्षमता बढ़ती है उन्होंने कहा कि इससे शिशु की शारीरिक-मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। कार्यक्रम में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नितेश सांखला ने बताया कि मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान के बारे में जागरूक करना हैं। उन्हें बताया कि संक्रमण की स्थिति में भी बच्चे को दूध पिलाना सुरक्षित है। दो वर्ष तक स्तनपान हर बच्चे का मौलिक अधिकार है।
स्तनपान मां और बच्चे के स्वस्थ रहने का मुख्य आधार भी है। सावधानी के साथ बच्चे को स्तनपान कराया जाना जरूरी है। मास्क पहनने और स्तनपान से पहले और बाद में हाथों को साबुन से धोना अनिवार्य हैं। हमेशा महिलाओं ने डिलीवरी के तुरंत बाद बच्चों को मां का दूध पिलाया है। मां का दूध बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना की महिला सुपरवाइजर सुनीता चौधरी ने कहा की महिलाओं को किसी के बहकावे में नहीं आना एवं वह बच्चों को अपना दूध जरूर पिलाएं।
ममता संस्था के कार्यक्रम अधिकारी जबराराम ने कहा कि एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से अधिक से अधिक माताओं को स्तनपान कराने के लिए प्रेरित करने हेतु अपील की गई। रथ यात्रा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवदर इंचार्ज डॉ तेजाराम, ममता संस्था के कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण बिश्नोई, गणपत सिंह एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ साथ आशा सहयोगिनी एवं साथिन उपस्थित थी। इसी तरह रेवदर के आंगनवाड़ी केंद्र एफ में माताओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें स्तनपान का महत्व एवं फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही स्वस्थ्य बेबी का चयन किया तथा पूर्ण टीकाकरण एवं सही तरीके से अपने बच्चे को दूध पिलाना है संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया।
जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आज गुलाबगंज में भी स्तनपान रथ यात्रा का स्वागत किया गया। गांव की मुख्य गलियों में ऑडियो मैसेज से स्तनपान जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बीच बीच रथ को रोक कर महिलाओं को स्तनपान संबंध में पोस्टर आदि के माध्यम से जानकारी दी गई।