बहादुरपुरा। रेवदर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बहादुरपुरा में सोमवार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया गया।
जिसमें बहादुरपूरा ग्राम पंचायत के चारों राजस्व गांव बहादुरपुरा, मेंहिखेडा, फतेहपुरा,सकोड़ा के सभी ग्रामीणों ने रैली निकाल कर के धूम धाम के साथ आदिवासी दिवस मनाया।
इस दौरान वे डीजे की धुन पर खूब नाच रहे थे। आदिवासी महिला,बच्चें एवं पुरूष अपनी परम्परागत वेशभूषा में खूब ही उम्दा लग रहे थे।
आदिवासी समाज हमेशा से ही अपनी लोक संस्कृति एवं प्रकृति का संरक्षक का रहा हैं। यदि हम यूं कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि ये लोग हमसे ज्यादा प्रकृति के संरक्षक हैं।फिर हम चाहें हम कितनी ही प्रगति कर ले। मगर जिस ख़ुशी के साथ ये आदिवासी बंधु अपना जीवन जीते है वह हम सबकुछ होने के बाद भी उसे भोग नहीं सकते हैं।
आज कार्यक्रम में बहुत ही हंसी,ख़ुशी एवं उमंग का माहौल रहा।
रैली में गलबाराम पूर्वसरपंच,अणदाराम बंजारा,बाबूभाई पटेल,रामाराम पटेल,कालाराम पटेल,अम्बाराम पटेल एवं राजाराम पटेले समस्त ग्रामवासी सहित दर्जनों लोगों ने प्रेम व भाईचारे से आदिवासी दिवस मनाया।