सिरोही। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की ओर से विश्व युवा कौशल दिवस वर्चुअल मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यभर से चयनित किए गए स्किल आइकन, स्किल एम्बेसेडर, एनसीवीटी टॉपर और ब्रांड एम्बेसेडर्स को ऑनलाइन माध्यम से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला मुख्यालयों पर युवाओं को एक साथ संबोधित किया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अशोक चांदना ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने की तथा आरएसएलडीसी के शासन सचिव एवं अध्यक्ष डॉ. नीरज के पवन उपस्थित रहें।
सिरोही जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी हाॅल से जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने चयनित स्किल आइकन्स जिले के ब्रांड एम्बेसडर ( आईटीआई) आतीफ अली पुत्र इरफान अली को सम्मानित किया।
इस मौके पर वीसी हाॅल में जिला प्रबंधक कमलेश सिंह, श्रम, कालेज और आईटीआई के अधिकारी व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।