मंडार। क़स्बे के होली चौक में स्थित गार्डन में आज नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान, ही आपकी सच्ची मुस्कान अभियान के तहत गांव के भामाशाहो द्वारा दी गई अभ्यासपुस्तिका एवं कलम आदि सामग्री का सार्वजनिक विमोचन किया गया।
आज करीब 5 बजे होली चौक मंडार में सरपंच परबतसिंह देवड़ा,मंडार थानाधिकारी कमलेश गहलोत, शिक्षा प्रेमी रसिकभाई कोठारी, कृषि अधिकारी पूराराम मेघवाल, भामाशाह अमितचंद चौवटिया, थानाराम पुरोहित एवं इस अभियान के प्रारम्भक मफतलाल बुनकर के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मिशन सार्वजनिक बगीचा पर भी प्रकाश डाला गया। मंडार सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने कहा कि वह गांव के प्रत्येक अच्छे कार्य के लिए साथ में रहेंगे। वही अभी हाल ही मंडार में आए थानाधिकारी कमलेश गहलोत ने ऐसे अच्छे कार्यो की प्रशंसा की एवं गांव में अच्छे कार्य में सहयोग का भरोसा दिया साथ ही किसी भी कार्य के लिए ग्रामीणों को सीधे उनसे ही संपर्क करने के लिए भी कहा।
कार्यक्रम में शिक्षा-प्रेमी रसिकभाई कोठारी ने मंडार सरपंच परबतसिंह देवड़ा के कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की साथ ही उन्हें अच्छा सरपंच बताया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने गांव से प्यार करता है, वही व्यक्ति सही कार्य में अपने गांव के सरपंच का सच्चा साथ दे सकता हैं।
इस दौरान इब्राहिम भाई, जगदीश सोलंकी, अशरफ असगरी, शकूर भाटी, चंदू अग्रवाल, शंकरलाल बुनकर, करसन पंचाल, जयंतिलाल, परेश पंचाल, कान्तिलाल बुनकर, अमराराम बुनकर, मफाराम माली सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन हितेश जैन द्वारा किया गया।