रेवदर। उपखण्ड मुख्यालय पर आज रेवदर तहसील के भील समाज के युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी रेवदर रामजी भाई कलबी को एक ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि कि गांव नेमावर, जिला देवास,मध्य प्रदेश में आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की एक साथ हत्या कर शव एक खेत में गाड़ दिए गए थे। उस क्रम में संपूर्ण प्रदेश भर में आदिवासी समुदाय में आक्रोश की लहर छाई हुई है।
ज्ञापन देकर बताया गया कि इन परिवारों को जल्द न्याय मिले साथ ही गुनहगारों को सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में भी आदिवासी परिवारों के साथ ऐसी घटना नहीं हो। जिसमें आज रेवदर उपखण्ड मुख्यालय पर भील समुदाय द्वारा ज्ञापन दिया गया
उस दौरान शैलेश कुमार, मफाराम, कान्ति लाल, रतन राणा, भरत कुमार, गोविंद राम, कैलाश कुमार, जगदीश कुमार, गजेश कुमार, विजय, मनरूप राम, मुकेश,उम्दा राम, जैसा राम, गोपाल, भरत कुमार सहित भील समाज के पंच पटेल युवा साथी मौजूद थे।